Gold Silver

मंत्री मेघवाल के प्रयासों से लाखों रुपये की लागत से बना टीनशेड

बज्जू खुलासा न्यूज़(तिला राम आर डी 860)। बज्जू उपखण्ड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बांगड़सर के आर डी 860 कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख की लागत से बने रहा है टीन शेड आर डी 860 निवासी सुखदेव जाजड़ा ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को स्कूल में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रार्थना धूप में करनी पढ़ती थी ग्रामीणों के प्रधानाचार्य ने बांगड़ सर सरपंच प्रतिनिधि करनाराम लीलर को बताया सरपंच प्रतिनिधि ने इस बात को ध्यान में रखते हुए बीकानेर सासद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मांग की मंत्री ने सासद निधि से 10 लाख रुपए की लागत से टीन शेड की घोषणा की जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है वार्ड पंच सुमन मेघवाल एसएमसी अध्यक्ष इब्राहिम खा प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल विश्नोई ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बांगड़ सर सरपंच पुष्पा देवी सरपंच प्रतिनिधि करनाराम लिलर का आभार जताया

Join Whatsapp 26