
अब तक बीकानेर में यहां से आएं इतने पॉजिटिव केस,लॉकडाउन को लेकर ऊहापोह में है शहरवासी





जयनारायण बिस्सा
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते रोजाना सैकड़ों की संख्या में नये संक्रमित केस सामने आ रहे है। अगर अगस्त से अक्टुबर के आंकड़ों की ओर नजर डाले तो जिले में हालात विकट है। जिसको देखते हुए साफ तौर पर जाहिर है कि अगस्त के मुकाबले जहां अक्टुबर में संक्रमितों की संख्या में चार गुना बढ़ोत्तरी हुई है। हालात यह है कि शहर में सर्वोधिक संक्रमित मुरलीधर व्यास नगर में आएं है। वहीं दूसरे स्थान पर जयनारायण व्यास नगर,तीसरे पर गंगाशहर,चौथे पर पवनपुरी और पांचवे स्थान पर रानीबाजार रहा है। पिछले एक सप्ताह में बीकानेर के 38 इलाके ऐसे है। जहां लगातार संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। जिसके कारण संक्रमितों का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है।
इन इलाकों में आएं इतने पॉजिटिव
पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों की ओर गौर करे तो देखने में आ रहा है कि पिछले एक सप्ताह में मुरलीधर व्यास कॉलोनी से (154),जयनारायण व्यास नगर से (153),गंगाशहर से (145),पवनपुरी से (120),रानीबाजार से (68) मरीज सामने आएं है। वहीं करणीनगर,समता नगर व लालगढ़ से 62,तिलक नगर व शिवबाड़ी से 61,इन्द्रा कॉलोनी से 50,जस्सूसर गेट से 49,पुरानी गिन्नानी और एम पी कॉलोनी से 42-42,पारीक चौक से 40,रामपुरा बस्ती से 39,आचार्य का चौक व आचार्य घाटी से 30,सुदर्शना नगर व अमरसिंहपुरा से 29-29,जयपुर रोड से 28,वल्लभ गार्डन से 27,धर्मनगर द्धार से 26,सर्वोदय बस्ती व जेल रोड से 25-25,हनुमान हत्था तथा बंगलानगर से 24-24,गोगागेट से 23,फडबाजार से 19,सादुलगंज और के के कॉलोनी से 18-18,रानीसर बास,पुलिस लाईन व बड़ा बाजार से 17-17,चौतीना कुंआ,सुभाषपुरा एवं गांधी कॉलोनी से 14-14,नत्थूसर गेट,नत्थूसर बास,दाऊजीरोड से 12-12,बेणीसर बारी,गोपेश्वरी बस्ती तथा उस्ता बारी से 11-11 नये स ंक्रमित मामले आएं है।
कितनी जांच कब देखे डिटेल
अगस्त में जांच 60315 पोजीटिव 2871
सितम्बर में जांच 43964 पोजीटिव 4641
अक्टूबर में जांच 37049 पोजीटिव आए 10845
लॉकडाउन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म
बीकानेर में निरन्तर बढ़ रहे कोरोना मरीजों तथा इससे संक्रमितों से मौत का आंकड़े को देखते हुए एक बार लॉकडाउन लगाने को लेकर सोमवार को अफवाहों का बाजार गर्म रहा। दिनभर सरकार की ओर से 30 नवम्बर तक कन्टेंटमेंट जोन में लॉकडाउन की घोषणा के बाद व्यापारियों व आमजन में यह चर्चा रही कि आखिर बीकानेर के किन इलाकों में लॉकडाउन लगाया जाएगा। या पूरे बीकानेर में एक बार फिर लॉकडाउन होगा। अफवाहों का बाजार में तो देर शाम तक जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट बनाकर लॉकडाउन एरिया निर्धारित करने की बातें भी सामने आई। किन्तु अब तक प्रशासन ने ऐसी कोई बैठक नहीं की है। जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला लें। हालांकि प्रशासन की ओर से अभी लॉकडाउन लगाएं जाने की संभावना कम ही नजर आ रही है। परन्तु सरकारी एडवाजरी की पालना की सख्ताई की बात जिला कलक्टर जरूर कर रहे है।

