
जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, तिलकनगर व सिडाना स्पोर्ट्स ने मारी बाजी, कल भी खेले जाएंगे दो मैच





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला क्रिकेट संघ बीकानेर के तत्वधान मे चल रही जिलास्तरीय अण्डर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सादुल कल्ब क्रिकेट मैदान मे मंगलवार को खेल गये मैच मे तिलकनगर टीम ने ऐजी खान अकेड़मी को 97 रनों से व दूसरे मैच में सिडाना स्पोर्ट्स ने विवेकानन्द टीम को 5 विकेट से हराया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रतन सिंह ने बताया कि तिलक नगर की टीम ने पहले खेलते हुऐ 28 ओवर मे 149 रन बनाये। जिसमे आदित्य वत्स ने 50 रन व देव ने 42 रन बनाए। ऐजी खान टीम के यश पारीक 3 विकेट व मोहम्मद ने 3 विकेट व नीतिन ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऐजी खान टीम 19 ओवर मे 52 रन पर आऊट हो गई। यूसूफ ने 19 रन बनाये। तिलक नगर के बोलर नितिन ने 3 विकेट, विकाश डुडी ने 2 विकेट लिए। सयुक्त सचिव अनिल सिडाना ने बताया कि दूसरे मैच मे विवेकानंद टीम ने पहले खेलते हुए 30 ओवर मे 8 किकेट पर 124 रन बनाये। जिसमे युगांक काजला ने 28 रन राघव ने 25 रन, तेजस ने 18 रन बनाए। सिडाना स्पोर्टस के अब्दूल ममन ने 3 विकेट व वाजिद कादरी ने 2 विकेट लिए। लक्षय का पीछा करने उतरी सिडाना स्पोर्ट्स ने 20 ओवर मे 5 विकेट पर 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमे अभिषेक बिशनोई ने 75 रन,कुश ने 20 रन बनाए। विवेकानंद के तेजश ने 2 विकेट व उज्जवल ने 1 विकेट लिया। प्रवक्ता शंकर सेवग ने बताया कि बुधवार को डीडीसीसी व विवेकानंद के बीच व दूसरा मॅच बीसीए व जेएमडीवीसी के मध्य मैच खैला जायेगा।


