Gold Silver

तिलक नगर निवासी का शव शहर के इस स्थान पर मिला

बीकानेर शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके के वैष्णो धाम के पास पटाखा फैक्ट्री के पास एक बारे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने के एस आई राधेश्याम मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना है। एसआई राधेश्याम ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि पटाखा फैक्ट्री के पास एक बारे में युवक का शव पड़ा है मौके पर पहुंची जय नारायण व्यास पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। असहाय सेवा समिति के राजकुमार खडगावत, जेठाराम तंवर,नरेश मेघवाल खादिम खिदमतगार सोसायटी के शोएब मौके पर पहुंचकर शव को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया।मृतक की पहचान तिलकनगर निवासी उम्मेददान पुत्र गणेश दान के रूप में हुई है। मोके पर एफ एस एल की टीम भी पहुंची है‌। फिलहाल

Join Whatsapp 26