
टिकटॉक स्टार भंवर का सम्मान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इंडियन यूथ पावर के तत्वाधान में आनंद निकेतन में टिकटोक स्टार भंवर 07 का सम्मान समारोह रखा गया। मुख्य अतिथि सेवादल के नेता हनुमान व्यास थे। विशिष्ट अतिथि अब्दुल रहमान लोदरा थे। अध्यक्षता मंजू गोस्वामी,अंजुमन आरा संतोष सोनी ने की। इस अवसर पर भंवर को साफा पहनाकर व मां करणी की फोटो भेंटकर सम्मान किया गया। अतिथियों ने कहा कि बीकानेर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संचार का यह नया माध्यम मनोरंजन का अच्छा साधन है। जिसके जरिये अलग अलग विषय पर लोगों का संदेश के साथ साथ मनोरंजन भी किया करता है। बजरंग मारू, सोनू कच्छावा धन्यवाद ज्ञापित किया।


