
टिकैत फिर बड़े आंदोलन की राह पर ,किसान महापंचायत में दिए संकेत





नागौर के मेड़ता में रविवार को किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत फिर बड़े आंदोलन की राह पर हैं। मेड़ता में किसान महापंचायत में उन्होंने इस बात के पूरे संकेत भी दिए।
राकेश टिकैत ने कहा कि हमें अन्याय के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना होगा, अगर ऐसा नहीं कर पाए तो हमारी जमीनें चली जाएगी। गांव के किसान-मजदूर को लड़ाई लड़नी होगी। युवा, बेरोजगार, छोटे व्यापारी सभी अगले आंदोलन में शामिल होंगे।
समर्थन मूल्य पर बोले टिकैत
टिकैत ने कहा कि समर्थन मूल्य पर सरकार कोई कानून नहीं बना रही, केवल जनता को उलझा रखा है। कृषि मंडियां ही बिक्री का प्रमुख प्लेटफार्म है, बिना मंडी गुजारा नहीं हाे सकता। मंडियों के बहाने अब सरकार की जमीनों पर नजर है मगर लोग अब जागरूक हो गए हैं और अपनी बात कहने लगे हैं।

