
23 से राजस्थान में लग सकता है सख्त लॉकडाउन






जयपुर। प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ फिर भी कोरोना का कोहराम जारी हैं। इस बढ़ती विकट दौर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ओर सख्ती करने का मन बना रहें हैं। जिन जिलों में कोरोना की रफ्तार तेज हैं वहां सरकार अब लॉकडाउन को ओर अधिक सख्त कर सकती है। इस बीच खबर यह भी आ रहीं हैं कि सरकार 23 मई के बाद प्रदेश में सख्ती से आवागमन पर रोक लगा कर छूट के दायरे को भी कम करने जा रही हैं। जयपुर जोधपुर का नाम टॉप पर चल रहा है जहां लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहें हैं। प्रदेश में दिनों दिन केवल कोरोना संक्रमित ही नहीं बढ़ रहें बल्कि कोरोना से होने वाली मौत का भी आंकड़ा बढ़ रहा है। जहां पहले 378 दिन में 2790 मौतें हुई थीं वहीं इस कोरोना की दुसरी लहर में मात्र 2 माह में आंकड़ा 4000 से अधिक पहुंच चुका है। इनमें से सबसे ज्यादा मौत जयपुर में दर्ज है। वहीं जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।


