
टिफिन संचालक ने कर्जे से परेशान होकर किया सुसाइड, अब पत्नी ने महिला समेत कुठ लोगों पर करवाया मामला दर्ज






श्रीगंगानगर। तीन दिन पहले जिले के रायसिंहनगर में टिफिन सेंटर संचालक के ट्रेन से कटकर सुसाइड मामले में कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। टिफिन सेंटर संचालक ने कुछ लोगों ने ब्याज पर रुपया लिया हुआ था। उसने वह रुपया चुकाया नहीं। ऐसे में एक महिला सहित कुछ लोगों ने उसे धमकाया। इससे वह इतना परेशान हो गया कि ट्रेन से कटकर जान दे दी।
कर्ज देने वालों पर धमकाने का आरोप
रायसिंहनगर में थरेजा हॉस्पिटल के पास रहने वाले टिफिन सेंटर संचालक तरसेमलाल ने तीन दिन पहले ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। मौत के बाद पत्नी ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया। इसमें आरोप लगाया है कि एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने उसके पति को इतना परेशान किया कि वह तनाव में आ गया और जान दे दी।
कर्ज देने वालों ने बाजार में बुलाया
इस संबंध में दर्ज एफआईआर में मृतक की पत्नी वर्षा ने आरोप लगाया कि उसके पति तरसेम लाल ने दस रुपए सैंकड़ा की दर से उधार लिया हुआ था। उसने यह राशि शिव आयरन स्टोर के मालिक, समेजा के तनेजा फायनेंस, राजू भार्गव, आरबीएल कंपनी और श्रीगंगानगर की मन्नत कुम्हार से ली थी। वर्षा का आरोप है कि ये लोग उसे रुपए चुकाने के लिए धमका रहे थे। इन लोगों ने वर्षा और तरसेमलाल को घर आकर जान से मारने की धमकी दी। वर्षा का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को बाजार में बुलाया। इसके कुछ देर बार उसके आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। मामले की जांच एसएचओ गणेश कुमार कर रहे हैं।


