Gold Silver

टिकट की दावेदारी:चुनाव लड़ने के लिए पद छोड़ेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष

 

बीकानेर।विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वाले भाजपा जिलाध्यक्षाें काे पद छाेड़ना हाेगा। बीकानेर के देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वे श्रीडूंगरगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी के समक्ष जता चुके हैं। इसलिए पार्टी ने उन्हें जिलाध्यक्ष पद छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। कुछ महीने पहले माउंटआबू में भाजपा की बैठक हुई थी, जिसमें जिलाध्यक्षों से पूछा गया था कि कौन-काैन विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है।

बीकानेर देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने श्रीडूंगरगढ़ से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी। तब पार्टी ने कहा था कि इसके लिए चुनाव के एक साल पहले पद छाेड़ना हाेगा। खबर है कि जल्दी ही सारस्वत या ताे इस्तीफा देंगे या पार्टी उनकी जगह दूसरा जिलाध्यक्ष घाेषित करेगी। सूत्र बताते हैं कि सारस्वत के बाद जिलाध्यक्ष की दाैड़ में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के ही ओबीसी नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष रामगाेपाल सुथार का नाम सबसे ऊपर है। वे केन्द्रीय मंत्री और सांसद अर्जुनराम मेघवाल की पसंद भी हैं। हालांकि मेघवाल की पसंद जिला परिषद के पूर्व सदस्य डाॅ. बेगाराम बाना भी बताए जा रहे हैं। अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में जिलाध्यक्ष पद के लिए नब्ज टटाेलने के लिए एक नेता काे यहां खासताैर पर भेजा गया था।
इस्तीफा नहीं दिया है , पार्टी का निर्णय मानूंगा- सारस्वत
माउंट आबू में मैंने अपनी इच्छा बताई थी। इसके लिए पद छाेड़ना हाेगा, लेकिन कब और कैसे वाे पार्टी तय करेगी। मैंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया। पार्टी जाे निर्णय करेगी वाे मानूंगा। -ताराचंद सारस्वत, जिलाध्यक्ष, देहात भाजपा

Join Whatsapp 26