अगले तीन दिन में आंधी की आशंका, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिखाएगा असर, आज रात तक बदल सकता है मौसम
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इलाके में तेज गर्मी के बीच अगले दो-तीन दिन में मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम में यह बदलाव सोमवार देर रात तक हो सकता है। इसका असर अगले दो-तीन दिन तक रहेगा। इलाके में बन रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ऐसा हुआ है। यह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सोमवार रात तक बीकानेर और इसके आसपास के इलाकों में पहुंचेगा और इसके बाद इसका असर बीकानेर और इसके आसपास के इलाकों में रहने की संभावना है।
तेज गर्मी का रहा असर
इस बीच सोमवार दिन में इलाके में तेज गर्मी बनी रही। इस दौरान सड़कों पर निकले लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। हवा भी बेहद कम चलने से गर्मी लगातार असर दिखाती नजर आई। शाम करीब पांच बजे तक गर्मी के चलते लोग घरों में ही रहे। शाम को भी पार्कों में लोगों की आवाजाही काफी कम रही।
कोल्ड ड्रिंक आइसक्रीम की खूब हुई बिक्री
तेज गर्मी के चलते ज्यूस, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम की दुकानों पर खूब बिक्री हुई। यहां सुबह करीब ग्यारह बजे से शुरू हुआ ग्राहकों के पहुंचने का क्रम शाम तक बना हुआ था। गर्मी के चलते लोगों ने घरों के सामने छिड़काव भी किए। मौसम विभाग के अनुसार अभी बीकानेर इलाके में गर्मी पड़ रही है लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर सोमवार शाम तक नजर आ सकता है। इससे मौसम में बदलाव आंधी अथवा हलकी बूंदाबांदी के रूप में आ सकता