
प्रदेश के इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी






खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते प्रदेश में मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इसी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले 3-4 दिन और राज्य में इसी तरह की वेदर एक्टिविटी होने की संभावना जताई है। 7 जून से राज्य में मौसम शुष्क होने लगेगा और तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ेगी। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 3-4 जून को एक बार वापस आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ और बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य के पश्चिमी, उत्तरी व पूर्वी भागों में 5-6 जून तक जारी रहने की संभावना है। 7-8 जून से इसमें कमी होने और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।


