
लॉकडाउन में ठग ने बिछाया जाल, फंस गया बीकानेर का एक युवक , आप भी रहे सावधान





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लॉकडाउन में ऑनलाइन ठगी करने वाले सक्रिय है। ठग के जाल में एक युवा और फंस गया। ठग ने ई-मेल कर स्कीम समझाई और युवा जितना समझ पाया उसमें फायदा दिखा। ठग ने रुपए मांगे तो युवक ने भेज दिए। इसके बाद जब ठगी का पता चला तो तुरंत नयाशहर थाने पहुंचा और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित ग्वाल बाल स्कूल के पास निवासी वैभव सोनी पुत्र विनोद सोनी ने दी रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात शख्स ने उसे ईमेल-आईडी के मार्फत रुपयों की मांग की। जिस पर उसने गलती से अज्ञात आरोपी के बैंक खाता में 24520 रुपए भिजवा दिए। इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र कर रहे है।
खुलासा न्यूज़ अपील करता है कि किसी को भी अपना खाता संबंधी जानकारी नहीं दें, अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते है।

