Gold Silver

2 नाबालिग छात्राओं को हॉस्टल की छत से फेंका,उत्तेजित भीड़ का पुलिस पर पथराव, गाड़ियां फूंकी

पटना सिटी के बहादुरपुर में एक हॉस्टल की छत से दो नाबालिग छात्राओं को छत से नीचे फेंक दिया गया। हादसे में एक की मौत हो गई। दूसरी को घायल हालत में लोगों ने PMCH में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों छात्राएं एक-दूसरे की बहन थीं। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल किया।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरपुर पुलिस पर लोगों की भीड़ ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। इस हादसे में बहादुरपुर थाना प्रभारी, सुलतानगंज थाना प्रभारी सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान बुरी तरह घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर के नजदीक एक हॉस्टल में उत्तर प्रदेश के देवरिया की रहने वाली दो सगी बहनें पढ़ाई करती थीं। एक की उम्र 11 साल और दूसरी की 9 साल बताई जा रही है। गुरुवार की शाम दोनों बहनों को अचानक किसी ने छत से नीचे फेंक दिया। घटना के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

लोगों द्वारा पथराव किए जाने के बाद बहादुरपुर के थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर खान , दारोगा सूर्यकांत, हवलदार प्रकाश ताप्ती, आरक्षी रवि रंजन, राम अवतार प्रसाद, ड्राइवर सूजन प्रसाद सहित सुल्तानगंज प्रभारी को भी गहरी चोटें आई है। लोगों का आक्रोश इतना जबरदस्त था कि समझाने पहुंची पुलिस पर जमकर पथराव ही नहीं किया गया, बल्कि पुलिस की गाड़ियों सहित कई अन्य वाहनों में भी आग लगा दी। कई पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और पब्लिक के बीच बवाल जारी था। इस मामले को लेकर कोई भी पुलिस अधिकारी या आम लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

Join Whatsapp 26