Gold Silver

महाकुंभ के जरिये पुष्करणा समाज ने भरी हुंकार,जुए सट्टा नशे से दूर रहने का किया आह्न

बीकानेर। विधानसभा चुनावों से पहले जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को हवा मिल गई है। पूर्व में जहां अन्य समाजों के महाकुंभ में यह आवाज उठ चुकी है तो आज बीकानेर में भी देशभर से जुटे पुष्करणा समाज के लोगों ने एम एम ग्राउंड में भी महाकुंभ के जरिये हुंकार भरते हुए 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई है। महाकुंभ में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों के शीर्ष नेता पहुंचे। जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब तक एक दूसरे की टांग खिंचाई करना बंद नहीं करेंगे तब तक पुष्करणा को अहमियत नहीं मिलेगी। जब तक सारा समाज एकजुट नहीं होगा तब तक उनकी आवाज मजबूत नहीं होगी । महाकुंभ के दौरान युवाओं को जुआ-सट्टा,नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। महाकुंभ को शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास,जुगल किशोर ओझा,महेश व्यास,रामकिशन आचार्य,डॉ राजू व्यास,विजय आचार्य,गोकुल जोशी,जेठानंद व्यास, आम आदमी पार्टी के रवि व्यास, अशोक भादाणी (मुन्ना भा),श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर, एड.ओमप्रकाश भादाणी, एड. विष्णु प्रकाश भादाणी, एड नमीचंद भादाणी, घेवरचंद भादाणी, भैरुरतन भादाणी सेवानिर्वत महिला आईटीआइ, संगठन मंत्री बलदेव भादाणी,एड. शिव प्रकाश भादाणी, पवन भादाणी, सहित जोधपुर,जैसलमेर,फलौदी,नागौर,चूरू सहित अनेक जगहों से सजातिय बंधु मौजूद रहे।
बीकानेर। विधानसभा चुनावों से पहले जातिगत जनगणना और ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को हवा मिल गई है। पूर्व में जहां अन्य समाजों के महाकुंभ में यह आवाज उठ चुकी है तो आज बीकानेर में भी देशभर से जुटे पुष्करणा समाज के लोगों ने एम एम ग्राउंड में भी महाकुंभ के जरिये हुंकार भरते हुए 14 प्रतिशत आरक्षण की मांग उठाई है। महाकुंभ में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा कई पार्टियों के शीर्ष नेता पहुंचे। जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब तक एक दूसरे की टांग खिंचाई करना बंद नहीं करेंगे तब तक पुष्करणा को अहमियत नहीं मिलेगी। जब तक सारा समाज एकजुट नहीं होगा तब तक उनकी आवाज मजबूत नहीं होगी । महाकुंभ के दौरान युवाओं को जुआ-सट्टा,नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। महाकुंभ को शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास,जुगल किशोर ओझा,महेश व्यास,रामकिशन आचार्य,डॉ राजू व्यास,विजय आचार्य,गोकुल जोशी,जेठानंद व्यास, आम आदमी पार्टी के रवि व्यास, अशोक भादाणी (मुन्ना भा),श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी समाज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर, एड.ओमप्रकाश भादाणी, एड. विष्णु प्रकाश भादाणी, एड नमीचंद भादाणी, घेवरचंद भादाणी, भैरुरतन भादाणी सेवानिर्वत महिला आईटीआइ, संगठन मंत्री बलदेव भादाणी,एड. शिव प्रकाश भादाणी, कैलाश भादाणी पवन भादाणी, सहित जोधपुर,जैसलमेर,फलौदी,नागौर,चूरू सहित अनेक जगहों से सजातिय बंधु मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26