Gold Silver

चाइनीज मांझे की चपेट में आने से कटा गला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा चाइनीज मांझा जानलेवा साबित हो रहा है और लोगों को लहूलुहान कर रहा है। आए दिन होने वाले इस प्रकार की घटनाओं के बावजूद प्रशासन चाइनीज मांझे की बिक्री पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। को कस्बे में दो युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने से लहूलुहान हुए। घायल युवक महेंद्र ने बताया कि  वह दोस्त भवानी शंकर पुत्र शोभाचन्द के साथ मोमासर बास करणी माता मंदिर के पास से जा रहा था। दोस्त बाइक चला रहा था और सामने आई मांझे की डोर को उसने हाथ से पकड़ लिया तो उसका हाथ चोटिल हो गया। इसके बाद मोटरसाइकिल महेंद्र ने ली और वह वार्ड 14 में पास पहुंचा तो वह भी मांझे की चपेट में आ गया। युवक की गर्दन पर गंभीर चोट आई। गनीमत रही कि हाथ बीच में देने के कारण डोर युवक की सांस की नली तक नहीं पहुंची।

Join Whatsapp 26