Gold Silver

तीसरे दिन परवान पर रहा रोमांच, विभिन्न स्पर्धाओं में टीमें बनीं विजेता

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं रविवार को भी जारी रही। तीसरे दिन बास्केटबॉल के मुकाबले डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में खेले गए।
जिसमें क्लस्टर 306 और क्लस्टर 290 फाइनल में पहुँच गए हैं। जिनका मुकाबला सोमवार को होगा। वहीं वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में टेनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग के राउंड 3 के मुकाबले हुए। वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और खो-खो के मुकाबले शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में खेले गए।
तीसरे दिन उत्साह चरम पर रहा। रविवार का अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या में लोग इन मुकाबलों को देखने पहुंचे। उन्होंने अपने पक्ष के खिलाडिय़ों के लिए जबरदस्त हूटिंग की। पुरूष वर्ग वॉलीबाल में बीकानेर ने श्रीडूंगरगढ़ को हराकर फाइनल जीता। फुटबॉल पुरूष वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी रहे। खो-खो महिला वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ में पांचू को हराकर फाइनल जीता। पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले जारी रहे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़ ने खेलों का अवलोकन किया। उन्होंने खिलाडिय़ों से खेल भावना से खेलने का आह्वान किया और कहा कि इन खेलों ने खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के पर्याप्त अवसर दिए हैं। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। इस दौरान जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, बीडी हर्ष, विनोद सिंह बि_ू सहित अनेक लोग मौजूद रहे। खेल प्रतियोगिताओं के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Join Whatsapp 26