
बीकानेर में यहां तीन युवकों ने गार्ड को लूटा, मोबाइल-नकदी ले भागे




बीकानेर में यहां तीन युवकों ने गार्ड को लूटा, मोबाइल-नकदी ले भागे
बीकानेर। बाइक पर सवार होकर मेहरों का बास पहुंचे तीन युवकों ने गार्ड की नौकरी करने वाले व्यक्ति को लूट लिया। उससे मोबाइल, नकदी और चार्जर छीनकर फरार हो गए। अन्त्योदय नगर निवासी विजय कुमार व्यास की ओर से सदर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह गार्ड की नौकरी करता है।
मंगलवार को मेहरों का बास से अपने काम पर जा रहा था। इस दौरान सुबह 6.10 बजे केला देवी मंदिर रोड पर अचानक बाइक पर सवार तीन युवक आए और उसे रोककर धमकाया। उसे पकड़कर जेब से दो मोबाइल और 1000 रुपए नकद निकाल लिए। उसके बैग से मोबाइल चार्जर भी निकाल लिया। वारदात के बाद तीनों युवक फरार हो गए। पुलिस युवकों का पता लगाने में जुटी है।




