
बीकानेर: खेत में काम करते तीन युवकों को लगा करंट, एक की मौत






बीकानेर: खेत में काम करते तीन युवकों को लगा करंट, एक की मौत
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में काम करते समय तीन युवकों को करंट लग गया, जिससे एक की मौत हो गई जबकि तीन जने घायल हो गए। पीबीएम से मिली जानकारी के अनुसार किलचु कल्याण गांव की रोही स्थित खेत में महेन्द्, भैंरोंसिंह व सुंदरलाल काम कर रहे थे। तभी बिजली के तार से चपेट में आ गए। ग्रामीण तीनों को पीबीएम लेकर आए, जहां महेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि भैरोंसिंह व सुंदरलाल गंभीर घायल हो गए। घायलों का ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी है।


