नहर में गिरे तीन युवक, दो के शव निकाले बाहर, एक की तलाश जारी

नहर में गिरे तीन युवक, दो के शव निकाले बाहर, एक की तलाश जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन युवकों नहर में डूब गए। जिनमें दो के शव बाहर निकाल लिये गए है और एक की तलाश जारी है। थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह के अनुसार घटना कोडमदेसर नहर की है। जहां किसी राहगीर को नहर किनारे एक मोटरसाईकिल खड़ी देखी। मोटरसाईकिल के पास आकर देखा तो जूते-चप्पल व मोबाइल भी पड़े मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि दो युवकों के शव नहर से बाहर निकाल लिये गए है और एक युवक और नहर में होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है। थानाधिकारी के अनुसार नहर से बाहर निकाले गए दोनों युवक बीकानेर के रहने वाले है। वहीं, एक की तलाश जारी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये तीनों नहर में कैसे गिरे? प्रथमदृष्टया तीनों युवक नहाने के लिए नहर में उतरे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |