नहर में गिरे तीन युवक, दो के शव निकाले बाहर, एक की तलाश जारी

नहर में गिरे तीन युवक, दो के शव निकाले बाहर, एक की तलाश जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां तीन युवकों नहर में डूब गए। जिनमें दो के शव बाहर निकाल लिये गए है और एक की तलाश जारी है। थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह के अनुसार घटना कोडमदेसर नहर की है। जहां किसी राहगीर को नहर किनारे एक मोटरसाईकिल खड़ी देखी। मोटरसाईकिल के पास आकर देखा तो जूते-चप्पल व मोबाइल भी पड़े मिले। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश शुरू की। थानाधिकारी ने बताया कि दो युवकों के शव नहर से बाहर निकाल लिये गए है और एक युवक और नहर में होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है। थानाधिकारी के अनुसार नहर से बाहर निकाले गए दोनों युवक बीकानेर के रहने वाले है। वहीं, एक की तलाश जारी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ये तीनों नहर में कैसे गिरे? प्रथमदृष्टया तीनों युवक नहाने के लिए नहर में उतरे और एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |