
बाड़े में घुसे तीन युवक, लोगों ने शोर किया तो एक्टिवा छोड़ भागे






बीकानेर. समस्त रामपुरिया मौहल्ला के निवासीगण ने क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियां के लिए सिटी कोतवाली में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगानें के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मौहल्लेवासियों ने थानाधिकारी को बताया कि रामपुरिया हवेलियां, पाटे के पास गली, गोलछो की हवेली के साथ वाली गली में दुसरे मौहल्लों के असामाजिक तत्व इक_े हो जाते हैं एवं शराब, सिगरेट आदि पीते हैं। इनको समय-समय पर मौहल्ले वाले भगाते भी है लेकिन ये वापस आ जाते है। मौहल्ले वासियों ने कहा कि हैरिटेज रोड़ पर पुलिस की गश्त प्रदान की जाए ताकि कोई अप्रिय घटनाए या चोरी आदि ना हो। मंगलवार को एक खुले बाड़े में तीन लड़के चोरी की नीयत से घुस गए, मौहल्लेवासियों ने शोर किया तो वो वहां पर अपनी एक्टिवा छोड़कर भाग छुटे। मौहल्ले वासियों ने वो एक्टिवा थाने में जमा करवा दी। फिर पुलिस ने उन तीनों नाबालिगो को पकड़ भी लियाए मौहल्ले वासी भी वहां पर पहुंच गए और तीनों नाबालिगों को पुलिस ने पाबंद कर मौहल्लेवासियों की रजामंदी से छोड़ दिया। भविष्य में ऐसी घटना पर अंकुश लगे एवं असामाजिक तत्वों को यहां जमावाड़ा ना हो इसके लिए मौहल्ले के बृजरतन भोजक, किशन प्रजापत, कुलदीप सुराणा, राजेश तातेड़, राजेन्द्र राखेचा, शांतिलालजी कोचर आदि 10.15 लोग इक_ा होकर थाने पहुंचे।


