
जिला बदलने के विरोध में तीन युवक चढ़े टंकी पर






बीकानेर. नवसृजित अनूपगढ़ जिले में खाजूवाला को शामिल करने के विरोध में एक सप्ताह से चल रहा आंदोलन रविवार को उग्र हो गया। कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद तीन युवक पानी की टंकी पर चढ़ गए, जिन्हें उतारने के लिए दिनभर मशक्कत चली। खाजूवाला कस्बे का बाजार पूरी तरह बंद रहा। आंदोलन के दौरान 500 लोगों ने गिरफ्तारी दी।
खाजूवाला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एसडीएम कार्यालय के सामने धरना सातवें दिन भी जारी रहा। सभा में वक्ताओं ने राज्य सरकार के खाजूवाला को बीकानेर जिले से अलग कर अनूपगढ़ में शामिल करने पर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन पर सरकार को गलत रिपोर्ट भेजने का आरोप लगाया। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल व सम्भागीय आयुक्त के नाम का ज्ञापन एडीएम प्रियंका पलानिया, उपखण्ड अधिकारी श्योराम व उपपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को सौंपा। वहीं जिला कलक्टर अनूपगढ़ की ओर से शनिवार को आक्रोश रैली में शामिल लोगों की संख्या कम बताने पर रोष प्रकट किया। रविवार को एक हजार से अधिक लोग धरने पर पहुंचे है।
जिला बनाओ या बीकानेर में यथावत रखें
तीन युवक राजेश गोदारा, नरेश सहारण, राजपाल सहारण जलदाय विभाग की पेयजल की टंकी पर चढ़ गए। युवकों ने खाजूवाला को जिला बनाने या बीकानेर में रखने की मांग के नारे लगाए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। यहां बड़ी संख्या में लोग भी पहुंच गए। लंबी समझाइश के बाद युवकों को टंकी से नीचे उतारा गया। इसके बाद युवक भीड़ के साथ नारेबाजी करते धरना स्थल पर पहुंचे।


