तीन युवकों ने फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

तीन युवकों ने फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाने में रहने वाले एक युवक ने तीन लोगों के खिलाफ लाखों रुपये का धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोटगेट थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार सुरेश सिंह पुत्र स्व. शांति सिंह भगवानपुरा बस्ती पीपल चौक औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के.जी कॉम्लेक्श रोड़ पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर ने मामला दर्ज करवाया है कि रमणलाल जैन पुत्रमनीराम जैन जाति जैन महात्मा रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र के.जी कॉम्लेक्श रोड ओ.पी. सोनी पैलेस के सामने नारायण जनरल स्टोर, महावीर प्रसाद जैन पुत्र रमणलाल जैन, नारायण जैन पुत्र रमणलाल जैन नेमिलकर आरोपियों ने मिलकर मुझसे धोखो 1060000 रुपये छल करके लिये तथा आठ कूटरचित एवं पांच कूटरचित तहरीर जिस पर की रमणलाल जैन के नारायण जैन ने फर्जी हस्ताक्षर किये है और कहा कि ना तो हम तुम्हे पैसा देंगे ना ही दुकान का बैनामा तुम्हारे करवायेंगे आदि के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 420, 406, 468, 471, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच सीरकौर उनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |