[t4b-ticker]

बीकानेर के इस भवन में छिपे मिले तीन युवक, सभी को किया क्वारेंटाइन , कोरोना की होगी जांच, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते खत्री मोदी भवन में लापरवाही की पोल खुली है। निरीक्षण के दौरान कमरा नंबर एक और दो में तीन अज्ञात व्यक्ति जो कि मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मिले । इन तीनों से पूछताछ के बाद सामने आया पिछले काफी दिनों से भवन में रुके हुए हैं । इसकी सूचना प्रशासन के अधिकारी को नहीं दी गई।  इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग टीम को सूचना दी गई टीम मौके पर पहुंची और तीनों व्यक्तियों की जांच की, इसके पश्चात शक के दायरे में उनको एंबुलेंस के माध्यम से क्वारेंटाइन के लिए महेश्वरी भवन में शिफ्ट किया गया है।

इनका कहना है :
तीनों को महेश्वरी भवन में क्वारेंटाइन किया है। इनकी कोरोना की जांच होगी।
– डॉ. बी.एल.मीना, सीएमएचओ, बीकानेर

https://www.youtube.com/watch?v=iwUa8Xj1uNw

Join Whatsapp