रुपए डबल करने का बोलकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, कई वारदातें खुलने की संभावना

रुपए डबल करने का बोलकर ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, कई वारदातें खुलने की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रुपए डबल करने का बोलकर ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिर ठगों को छत्तरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है जिसमें और वारदातें खुलने की संभावना है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में जैसतसर थाना क्षेत्र के चक 10 सरकारी निवासी सुनिल कुमार पुत्र नक्षत्र सिंह, हनुमानगढ़ जिला के पीलीबंगा थाना क्षेत्र के दुलमानी जाटान निवासी जसवंत सिंह पुत्र गुरुदास सिंह व अनोपगढ़ थाना क्षेत्र के 4 केएसएम निवासी निवासी चन्द्रभन उर्फ चन्द्र पुत्र बनवारीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चक 2 सीएचडी निवासी याकूब खां के साथ आज से पांच-छह माह पूर्व रुपए डबल करने का कहकर 208000 रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में प्रकरण दर्ज किया गया। थानाधिकारी जयकुमार भादू के नेतृत्व में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गंगानगर, विजयनगर, अनोपगढ़, रामसिंहपुर, घड़साना, रावला, रायसिंह नगर, बीकानेर में रुपए डबल कर लोगों के साथ ठगी की है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है। जिनको 15 मई को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |