Gold Silver

राजस्थान में तीन यूनिवर्सिटी 5 साल के लिए बैन पीएच.डी डिग्री कोर्स में एडमिशन पर लगाई रोक; यूजीसी ने जारी किए आदेश

राजस्थान में तीन यूनिवर्सिटी 5 साल के लिए बैन पीएच.डी डिग्री कोर्स में एडमिशन पर लगाई रोक; यूजीसी ने जारी किए आदेश
जयपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आज एक आदेश जारी करके राजस्थान में संचालित 3 विश्वविद्यालयों पर बैन लगाया है। इसके साथ ही यूजीसी ने आमजन से बच्चों को पीएचडी कोर्स के लिए इन यूनिवर्सिटी में प्रवेश न लेने की भी अपील की है।
यूजीसी से जारी नोटिस के मुताबिक ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (चूरू), सनराइज यूनिवर्सिटी (अलवर) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनूं) को बैन किया है। नोटिस के मुताबिक यूजीसी के पीएचडी नॉम्र्स को पूरा नहीं करने के मामले पर पहले नोटिस जारी किया था।
नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर यूजीसी की स्टेंडिंग कमेटी ने तीनों यूनिवर्सिटी में पीएच.डी के कोर्स पर बैन लगाते हुए आमजन को अपने बच्चों को इन यूनिवर्सिटी में पीएच.डी कोर्स के लिए प्रवेश न करने की अपील की है।
5 साल के लिए लगाया प्रतिबंध
स्टेंडिंग कमेटी की सिफारिश पर यूजीसी ने इन तीनों विश्वविद्यालयों को अगले पांच वर्षों (शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक) पीएच.डी. कार्यक्रम के तहत छात्रों का नामांकन करने से प्रतिबंधित किया है। साथ ही इन विश्वविद्यालयों प्रबंधन को भी तत्काल प्रभाव से पीएच.डी. छात्रों का नामांकन बंद करने का निर्देश दिए है।

Join Whatsapp 26