Gold Silver

राजस्थान में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, तीन ट्रकों की भिडंत में दो चालक जिंदा जले

जयपुर। दूदू हाईवे पर आज सुबह सवा 5 बजे मवेशियों से भरा ट्रक दो ट्रकों से टकरा गया। इस दौरान दो ट्रकों के केबिन में आग लग गई। इस दौरान दो चालकों की केबिन में जिंदा जलने से मौत हो गई। वही ट्रक में बंधे हुए मवेशी भी आग की चपेट में आने से मर गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची लेकिन अभी तक आग कंट्रोल नहीं हो पाई हैं। बताया जा रहा है कि एक ट्रक के केबिन में अन्य लोगों के भी शव हो सकते हैं। आग बुझने के बाद शवों की जानकारी मिल सकेगी। जयपुर ग्रामीण कंट्रोल को मिली जानकारी के अनुसार दूदू के पास रामनगर गेजी देव नारायण होटल के सामने दो खड़े ट्रकों में मवेशियों से भरा ट्रक जा टकराया। यह दुर्घटना इतनी भीषण थी की तीनों ट्रकों में आग लग गई। चालक खुद को बचा पाते इससे पहले वह आग की चपेट में आ गए। दो चालक कैबिन में ही चल कर राख हो गए। पुुलिस को अंदेशा है कि केबिन में और भी बॉडी हो सकती हैं। इस लिए दमकल की मदद से पहले आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं ट्रक में रखे हुए मवेशी भी जल कर मर चुके हैं। दूदू थाना पुलिस ने जयपुर से एफएसएल की टीम को भी मौके के लिए बुलाया हैं। क्यों की पूरे केबिन जलने से ना तो उनकी पहचान हो पा रही है ना ही उनके सामान की जानकारी मिल रही हैं। वहीं मवेशियों के बीच में भी कुछ लोगों के जलने की जानकारी मिल रही हैं। इस लिए पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके बुलाया गया हैं।

 

Join Whatsapp 26