Gold Silver

ब्लड़ के नाम से महिला से ले गया तीन हजार,एक जना आया पकड़ में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर का पीबीएम अस्पताल आएं दिनों चर्चा में रहता है। कभी भ्रष्टाचार की परतें खुलने को लेकर तो कभी चोरी और सैंधमारी जैसी घटनाओं को लेकर। फिर भी पीबीएम प्रशासन इसको लेकर गंभीर नहीं है। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों में अब भय की स्थिति बनने लगी है और वे अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे है। ऐसा ही एक मामला ओर उजागर हुआ है। जिसमें गर्भवती महिला तीन हजार रूपये की ठगी की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार लिखमादेसर निवासी विमला देवी की बहु पीबीएम के जनाना वार्ड में भर्ती थी। जिसको ब्लड की जरूरत थी। उसे कहीं पर ब्लड नहीं मिला तो उसे वार्ड में एक व्यक्ति मिला, जिसने विमला देवी को ब्लड दिलवाने की बात कही और कहा कि वह ब्लड तो दिलवा देगा, परंतु ब्लड के बदले 3 हजार रु पए देने होंगे। विमला ने विश्वास कर रुपए दे दिए। उसके बाद उस शख्स ने विमला देवी से 3 हजार रुपए, ब्लड का सैंपल व कागजात लेकर विमला को साथ में लेकर 1 नंबर रूम के पास पहुंचा। जहां उस शख्स ने विमला देवी को बोला कि आप यही खड़ी रहो,आपके पास ब्लड पहुंच जाएगा। विमला वहां पर काफी देर तक खड़ी रही, परंतु ब्लड नहीं पहुंचा। उसके बाद पता चला कि ब्लड के नाम पर रुपए लेना वाला व्यक्ति वहां है ही नहीं, जो कि वहां से फरार हो गया। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि वहीं व्यक्ति गुरूवार को किसी अन्य जने से ठगी करता हुआ पकड़ा गया। जिसको पीबीएम चौकी के हवाले कर दिया गया है। फिलहाल पकड़ में आया व्यक्ति गंगाशहर निवासी मनोज कुमार बताया जा रहा है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

Join Whatsapp 26