
लाखों रुपए की मूंगफली गोटा चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। फैक्ट्री में सेंधमारी कर लाखों रुपए का मूंगफली गोटा चोरी करने के तीन आरोपियों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 11 जनवरी को उपनी हाल बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ निवासी कानाराम पुत्र रामरखाराम जाट ने रिपोर्ट दी थी की 5 जनवरी की रात्री में अज्ञात चोरों ने उसकी फैक्ट्री से करीब 95 क्विण्टल मूंगफली गोटा चोरी कर कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मार्फत जांच कर गुणानन्द पुत्र गिरधारीलाल जाति प्रजापत उम्र 24 साल निवासी आडसर बास श्रीडूंगरगढ, आडसर बास निवासी सावरमल पुत्र सोहनलाल ब्रहाम्ण , रामरत्न पुत्र सतुराम जाति जाट गुणानन्द पुत्र गिरधारीलाल प्रजापत को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की वारदात के संबंध में कड़ी पूछताछ की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |