
मंदिर में चोरी करने वाले तीन चोर गिरफ्तार, चोरी किया सामान बरामद






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदिर चोरी प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हनुमानगढ़ हाल सरकारी स्कूल के पास बांद्रा बास बीकानेर निवासी सागर पुत्र राजकुमार (32), सरकारी स्कूल के पास बांद्रा बास बीकानेर निवासी आकाश उर्फ काकू पुत्र किशोर पंडित (22), जवाहर स्कूल के पास निवासी सचिन पुत्र विजय कुमार (24) है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से चोरी का माल बरामद किया गया है। आरोपी सागर, आकाश उर्फ काकू व सचिन मंदिरों में चोरी करने के आदि है, जिनसे अन्य वारदातों में पूछताछ जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई जीतराम, कानि. अशोक, देबूराम, कौशल्य शामिल थे।


