
सरहद पर घूमते संदिग्ध 3 युवकों को पकड़ा,गैस के चूल्हे बनाने का करते काम





जैसलमेर। जैसलमेर के सरहदी गांव बीदा के ग्रामीणों ने संदिग्ध घूमते तीन लोगों को पकड़ा। तीनों गैस के चूल्हे आदि बनाने के कारीगर हैं। तीनों को सम थाना पुलिस को सौंपा गया है।जानकारी अनुसार पकड़े गए तीनों लोगों को 151 में पकड़ा गया है। तीनों बीदा गांव में घूम रहे थे। संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने पूछताछ कर सम थाना पुलिस को सौंप दिया। सम थाना प्रभारी ऊर्जा राम ने बताया कि बुधवार देर शाम बीदा गांव के ग्रामीण तीन लोगों को पकडक़र थाने लेकर आए। इनमें से दो पिता-पुत्र हैं। पकड़ा गया हारुन (47) पुत्र इलियास निवासी उबालपुर, उत्तर प्रदेश, अनस खान (21) पुत्र हारून खान व साहिल खान (33) पुत्र काले खान निवासी हाथरस, उत्तर प्रदेश का निवासी है। तीनों के पास से कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। तीनों को 151 में पकड़ा गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



