Gold Silver

अवैध नशे के तीन सप्लायर चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस के दो अलग-अलग मामलों में पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 29 जून 2024 को जसरासर पुलिस ने द्वारा आरोपी रामस्वरुप निवासी उडसर के कब्जे से 134 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर कर प्रकरण दर्ज किया था। जिसका अनुसंधान रामकेश मीणा थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू को सुपुर्द किया गया। आरोपी रामस्वरुप निवासी उडसर से अनुसंधान व पूछताछ की तो मादक पदार्थ हजारीराम से लाना बताया। जिस पर आरोपी रामस्वमरुप को बाद अनुसंधान न्यासयिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस थाना जसरासर के एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण में मादक पदार्थ सप्लायर्स वांछित आरोपी हजारीराम पुत्र भीखाराम जाति सुथार उम्र 40 साल निवासी भादला व हाल निवासी मालानी बास, वार्ड नम्बुर 04 नोखा को आज गुरुवार को को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ जारी है। अनुसंधान जारी है ।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 28 मई 2024 को थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा द्वारा आरोपी फुलाराम व राधेश्याम निवासीगण सथेरण पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर के कब्जे से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी व एक बिना नम्बर मोटरसाईकिल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया था। जिसका अनुसंधान पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सुपुर्द किया गया। आरोपी फुलाराम व राधेश्याम से अनुसंधान व पूछताछ की तो मादक पदार्थ नेपालाराम व अनिल से लाना बताया। जिस पर आरोपी फुलाराम व राधेश्याम को बाद अनुसंधान न्यायायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। पुलिस थाना नोखा के एनडीपीएस एक्ट में दर्ज प्रकरण में मादक पदार्थ सप्लायर्स वाछित आरोपी नेपालराम पुत्र शंकरलाल जाति बिश्नोथई उम्र 40 साल निवासी चैनासर, सथेरण पुलिस थाना श्रीबालाजी जिला नागौर व अनिल पुत्र शंकरलाल जाति बिश्नोसई उम्र 33 साल निवासी माडिया पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को आज यानि गुरुवार को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ जारी है।

Join Whatsapp 26