बफ़ना स्कूल के तीन विद्यार्थियों का समर वर्कशॉप के लिये एनआईडी अहमदाबाद में चयन। - Khulasa Online बफ़ना स्कूल के तीन विद्यार्थियों का समर वर्कशॉप के लिये एनआईडी अहमदाबाद में चयन। - Khulasa Online

बफ़ना स्कूल के तीन विद्यार्थियों का समर वर्कशॉप के लिये एनआईडी अहमदाबाद में चयन।

खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।बाफ़ना स्कूल के कक्षा 12 कॉमर्स के तीन विद्यार्थी पुलकित गोस्वामी, नक्षिता भूतना व आंकित बिश्नोई का नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन अहमदाबाद में समर वर्कशॉप के लिए चयन हुआ है।

विद्यालय के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन भारत का बहुत विख्यात शिक्षण संस्थान है तथा तीनों विधार्थी डिजाइनिंग के लिये वहाँ के एक्सपर्ट्स के द्वारा इंडस्ट्री के नये नवाचारों को सीखेंगे। डॉ वोहरा ने बताया कि स्कूली शिक्षा में ये एक नवाचार होगा तथा विधार्थीयों को भविष्य की लिए नये विकल्पों को रोज़गार के रूप में अपनाने का मौक़ा देगा। इससे यकीनन आने वाले समय में युवा पीढी अपनी स्किल्स को वैश्विक स्तर के हिसाब से तैयार कर सकेगी।

तीनों विधार्थी अहमदाबाद के लिए आज रविवार को रवाना हुए। ये वर्कशॉप तक हफ़्ते तक चलेगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26