
हरियाणा अफीम ले जा रहे बीकानेर के तीन तस्कर चूरू में गिरफ्तार






खुलासा न्यूज,बीकानेर । चूरू सदर थाना पुलिस ने ढाढऱ गांव के एनएच 52 पर मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान 3 तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस वाहन चालकों को रोककर मास्क लगाने की हिदायत दे रही थी। इस दौरान कार चालक घबरा गया। शक होने पर कार की तलाशी ली। जिसमें 9.50 ग्राम अफीम बरामद किया गया।एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि रामनिवास पुत्र कालूराम जाट,लीलाधर पुत्र भूपराम जाट निवासी और तेजपाल चौधरी पुत्र रूपाराम जाट तीनों निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया हैं। तस्कर नशे की खेप बीकानेर से हरियाणा के हिसार लेकर जा रहे थे।
प्लास्टिक की थैली में छुपाकर रखी
एएसआई ने बताया कि एनएच 52 पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान चूरू से आ रही कार को रूकने का इशारा किया गया। कार में सवार तीनों युवकों से मास्क नहीं लगाने पर पूछताछ की। तीनों के घबराने पर शक होने पर कार की तलाशी ली गई। कार की पिछली सीट पर एक प्लास्टिक की थैली में साढ़े नौ सौ ग्राम अफीम मिली। बरामद अफीम की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बीकानेर में किसी अंजान ने थैली देकर हिसार पहुंचाने को कहा था। बदले में 15 हजार रुपए दिए थे।


