Gold Silver

111 किलो डोडा पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, स्कॉर्पियो कार जब्त

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ पुलिस ने शनिवार को स्कॉर्पियो गाड़ी में डोडा पोस्त की तस्करी करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में गाड़ी से 1 क्विंटल 11 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। गिरफ्त में आए तस्करों में एक हनुमानगढ़, दूसरा फलौदी और तीसरा चूरू जिले का निवासी है। पुलिस तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान में जुटी है।

पुलिस के अनुसार नशे के खिलाफ व मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट व ऑपरेशन संजीवनी की निरन्तरता में सदर पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई सुखविन्द्र सिंह शनिवार सुबह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उत्तमसिंहवाला की रोही में स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 1 क्विंटल 11 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था।

पुलिस ने पोस्त बरामद कर गाड़ी में सवार मेघाराम पुत्र भंवरलाल निवासी जाटों का मोहल्ला रेडा पीएस सांडवा जिला चूरू, विकास गोदारा उर्फ विक्की पुत्र रघुवीर निवासी कुम्हारों वाली ढाणी जिला हनुमानगढ़ और कमलेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी वार्ड 7, हनुमान सागर चाखू पीएस चाखू जिला फलौदी को गिरफ्तार कर लिया। पोस्त तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच सदर थाना प्रभारी तेजवंत सिंह कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई सुखविन्द्र सिंह, एएसआई लालचन्द, हेड कॉन्स्टेबल शैतानाराम, कॉन्स्टेबल धर्मपाल, चेतराम, विनोद कुमार व राजेश पाल शामिल थे। इस कार्रवाई में जिला विशेष दल सेक्टर हनुमानगढ़ व नोहर की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp 26