Gold Silver

दर्दनाक हादसा : ट्रेलर की टक्कर से टेंपो में सवार तीन बहनों की मौत, तीन बालिकाएं घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। रतनगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम 8 बजे संगम चौराहे पर ट्रेलर व टेम्पो की भिड़ंत हो गई। हादसे में टेंपो में सवार तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। मृतक तीनों बच्चियों परिवार में बहन थी। सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच और मौका मुआयना किया। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के अनुसार रतनगढ़ में फेरी लगाकर सामान बेचने वाला गुजराती परिवार बीकानेर रोड पर टेंट लगाकर रहता है। यह लोग मेगा हाईवे पर टेंपो में सवार होकर पानी भरने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रतनगढ़ के संगम चौराहे पर ट्रेलर ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपों में सवार गुजरात काजल (12), सैणी (8) और काजलबेन (7) की मौत हो गई। वहीं, कंचन (18), जालम (10) और मिताबेन (40) घायल हो गई।

घायलों को राहगीरों ने निजी साधनों से गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने तीनों मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक बच्चियां परिवार में बहने हैं। रविवार सुबह रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने टेंपो को टक्कर मारने वाले ट्रेलर को जब्त कर लिया है।

Join Whatsapp 26