
एक व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में घूम रहे तीन शूटर्स गिरफ्तार, अवैध हथियार जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। चूरू जिले की सादुलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसपी राजेश चौधरी व सादुलपुर एसएचओ सुभाष चंद्र ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। पुलिस के अनुसार अवैध हथियार के साथ पकड़े तीनों शूटर्स सादुलपुर में एक व्यक्ति की हत्या करने की फिराक में थे। जिनके कब्जे से दो पिस्टल, तीन मैग्जीन व पांच कारतूस बरामद किए है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


