उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी ‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित

उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी ‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ”कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित किया।
पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर के छगनलाल कानि. 1223 द्वारा हत्या के अभियोग सं. 278/24 में मुल्जिमानों को पकडऩे व नकबजनी के अभियोग सं. 284/24 में मुल्जिमानों को पकडऩे व माल बरादमगी में तथा पुलिस थाना एम.पी. नगर में दर्ज लूट के अभियोग सं. 259/24 में मुल्जिमानों को पकडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं थाना के कुल 07 स्थाई वारण्टों का भी निस्तारण किया ।
यातायात शाखा, बीकानेर के रामचरण कानि. 2136 द्वारा ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य करते हुए पंचसती सर्किल स्थित रिलायंस के शोरूम में चोरी करते हुए 02 चोरों को पकड़ कर पुलिस थाना जेएनवीसी के सुपूर्द किया ।
पुलिस थाना महाजन के राजेश कुमार कानि. 522 द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए आसूचना संकलन कर ट्रक में भरी 570 पेटी अवैध शराब जब्त करवाई, जिस पर अभियोग सं. 205/24 पंजिबद्ध किया गया । जब्तषुदा अवैध शराब की कीमत लाखों रूपये है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |