
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी ‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत व लगन से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ अवार्ड से सम्मानित किया। सदर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था के लिये हैड कानि सहीराम,मुक्ता प्रसाद थाने के कानि संजय व श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल अनिल को सम्मानित किया गया है। सहीराम ने ड्यूटी के दौरान करमीसर चौराहे पर एक महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवारों को तुरंत पीछा कर पकड़ा। वहीं मनीषा हत्याकांड में मुल्जिमों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करवाने में संजय की अहम भूमिका रही। चोरी के मामले में तत्परता दिखाते और तीस लाख का अवैध मादक पदार्थ पकडवाने में अहम काम करने वाले अनिल का सम्मान दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश जांदू भी मौजूद रहे।


