तीन पुलिसकर्मियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, पीडि़ता की मां बोली- धमकी देते थे, आरोपी लाइन हाजिर

तीन पुलिसकर्मियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, पीडि़ता की मां बोली- धमकी देते थे, आरोपी लाइन हाजिर

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। तीन पुलिसकर्मियों ने 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप किया। पुलिसवाले लड़की के भाई को आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी देते थे। मामला राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाने का है। पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद एसपी ने तीनों कॉन्स्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अलवर तेजपाल सिंह के अनुसार शनिवार शाम रेप पीडि़ता की मां ने रैणी थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अविनाश मीणा, राजू और मालाखेड़ा थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मानसिंह जाट के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता की मां ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मी बेटी के साथ 2 साल से रेप कर रहे थे। उस समय वह नाबालिग थी। बेटे को आर्म्स एक्ट में फंसाने की धमकी देते थे। इसी धमकी के जोर पर उन्होंने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया। कॉन्स्टेबल अविनाश मीणा 8 नवंबर 2022 को हमारे घर आया था। उस वक्त घर के लोग खेत पर काम करने गए थे। घर में आकर उसने बेटी के साथ रेप किया। इसके बाद 23 नवंबर 2022 को अविनाश बेटी को जबरदस्ती कार में बैठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मी के घर ले जाकर बेटी से रेप किया। अविनाश के साथ दूसरे पुलिसकर्मी भी आते थे और धमकी देकर गैंगरेप करते थे।

पुलिस ने नहीं की सुनवाई, एसपी ऑफिस पहुंची

पीडि़ता की मां ने बताया कि रैणी पुलिस सुनवाई नहीं कर रही थी। शनिवार को वह अपनी बेटी को लेकर अलवर एसपी कार्यालय पहुंच गई। जहां से उन्हें राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भेज दिया गया था। इसके बाद एसपी के आदेश पर रैणी थाने में गैंगरेप और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

अश्लील वीडियो भेजे, सोशल मीडिया पर मैसेज किए

पुलिस की दी रिपोर्ट में पीडिता की मां ने बताया कि एक आरोपी स्कूल के समय से ही बेटी के पीछे लगा था। पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी देता था। इससे परिवार परेशान रहता था। आरोपी पुलिसकर्मी मेरी नाबालिग बेटी को अश्लील वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट भेजता था। मामले में एएसपी मुख्यालय डॉ. तेजपाल सिंह के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला दर्ज कर लिया है। राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक उदय सिंह मीना मामले की जांच कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |