
सट्टा पर्चियां करने वालों पर तीन थानों की पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में गली गली में सट्टा पर्ची लिखने वालों की भरमार है गली की हर पान की दुकान के पास पर्ची सट्टा लिखने वाला सटोरिया खड़ा रहता है। जहां लोग अपनी कमाई को दे जाते है। इसको रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में बड़ी तादाद में होने वाले सट्टा पर्ची के खेल को रोका जाये इस पर कार्यवाही करते कोटगेट, कोतवाली व नयाशहर ने अलग अलग जगहों पर पर्ची सट्टा लिखने वालों को पकड़ा और उनके कब्जे से हजारों रुपये की पर्चियां व रुपये बरामद किये है। कोटगेट पुलिस ने प्रदीप निवासी धोबीतलाई, सुल्तान निवास बान्द्रबास, कन्हैयालाल मोदी निवासी रानीसर बास, वीरु निवासी रानी बाजार को गिर तार किया। वहीं कोतवाली थानाधिकारी नवतीन सिंह के निर्देश् पर अलग अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए मोह मद निवासी बंगलानगर, फारुक निवासी शेखों का मौहल्ला, मोह मद सलीम निवासी लाल गुफा, इरफान निवासी मदीना मस्जिद को पकड़ा तो नयाशहर पुलिस ने पुनमचंद निवासी जवाहर नगर, कालुराम निवासी मालियों का मौहल्ला, मनोज कुमार आचार्य निवासी बंगला नगर को गिर तार इन सब से पुलिस ने करीब 4465 रुपये बरामद किये तथा सट्टा पर्चियां भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 1& आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर अलग अलग पुलिस कर्मियों को जांच दी है।


