शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति मामले में तीन कार्मिक तलब, नोटिस थमाया

शिक्षा विभाग में फर्जी नियुक्ति मामले में तीन कार्मिक तलब, नोटिस थमाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के कई जिलों में फर्जीवाड़ा करके टीचर और फिजिकल टीचर बनाने के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बीकानेर के शिक्षा निदेशालय पर शिकंजा कस लिया है। यहां से दो लिपिकीय कर्मचारियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं नियुक्ति अनुभाग में उस वक्त काम करने वाले तीन और कर्मचारियों को नोटिस देकर जयपुर तलब किया है।

एसओजी की एक टीम पिछले दो दिन से बीकानेर स्थित शिक्षा निदेशालय में काम कर रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने नियुक्ति अनुभाग की फाइलों को खंगाला। ये भी पता लगाया कि नियुक्ति के समय डिग्रियों की जांच के लिए किन लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी और ये ड्यूटी किसने लगाई थी। जिन लोगों ने फर्जी तरीके से मार्कशीट और डिग्री की जांच की है, वो किसके निर्देशन में काम कर रहे थे, इसका भी पता लगाया जा रहा है। दो दिन की मशक्कत के बाद एसओजी ने तीन कार्मिकों को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित एसओजी के ऑफिस में तलब किया है। इन तीनों को नोटिस दिया गया है और 31 मई को एसओजी कार्यालय में विभिन्न धाराओं से जुड़े मामले में अनुसंधान के लिए बुलाया है। अगर इनके जवाबों से एसओजी संतुष्ट नहीं होती है तो आगे कार्रवाई कर सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |