फैक्ट्री से सामान चोरी करने वाले तीन जने पुलिस के हत्थे चढ़े

फैक्ट्री से सामान चोरी करने वाले तीन जने पुलिस के हत्थे चढ़े

बीेकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में 31 मई को रामेश्वर लाल पुत्र बखताराम निवासी खारी चारणन ने पुलिस को बताया कि मेरी सुरजड़ा रोड़ पर जय प्लास्टर ऑफ पेरिस नाम से पीओपी की फैक्ट्री है जिसमें से अज्ञात चोर ने रात्रि के समय फैक्ट्री का शटर व ऑफिस का ताला तोडक़र फैक्ट्री में लगी चुना पीसने व पैकिंग करने की 5 मोटर व अन्य छोट-मोटा सामान चोरी कर पिकअप गाड़ी मे भरकर ले गये है। इस मामले में पुलिस ने जांच करने व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया जिसमें चन्दूराम पुत्र सोनाराम निवासी सुरजड़ा, पुखराज पुत्र सोहनराम निवासी सुरजड़ा को पुलिस ने पकड़ इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया। वहीं फैक्ट्री का कुछ सामान नोखा दैया निवासी कबाड़ी मुस्ताक खां पुत्र दिवाये खां को माल बेचना बताने पर पुलिस ने कबाड़ी मुस्ताक खां को भी गिरफ्तार किया है। तथा पुलिस ने प्रकरण में सामान वांछित वाहन पिकअप गाड़ी बरामदगी व अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तार करने की कोशिश की जारी रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |