
तीन जनों ने मिलकर युवक से हड़प लिये लाखों रुपये



खुलासा न्यूज बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में क्लेम दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला एक युवक ने तीन लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में हाल किरायेदार महिला मंडल स्कूल के सामने रहने वाले शेखर शर्मा ने तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसकी जांच एसआई मोहर सिंह कर रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका माता हैडकांस्टेबल थी, जिसकी मृत्यु हो जाने के कारण वह अनुकंपा पर नौकरी लगा था। इस दौरान अजय कुमार चौहान, एम.एस.प्रसन्ना व डॉ. सतीश जांगिड़ ने मिलकर उसे क्लेम दिलवाने की बात कहकर 9.12 लाख रुपये लिये। परिवादी का आरोप है कि अब ये लोग ना तो क्लेम दिलवा रहे है और ना ही रुपये वापिस लौटा रहे है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

