Gold Silver

तीन जने अचानक ढाणी पहुंचे और 6 माह की बेटी व मां को उठाकर ले जाने की कोशिश की

बीकानेर। आधी रात के समय तीन जनों ने अनाधिकृत रूप से ढाणी में घुसकर 6 माह की बालिका व उसकी माँ का अपहरण करने की नाकाम कोशिश की। सोनियासर शिवदानसिंह निवासी 25 वर्षीय महेंद्र पुत्र दयालराम जाट ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस कोबताया कि सोनियासर ऊँचाइडा की रोही में रानासर व सोनियासर गोदारन मार्ग पर वो अपने खेत में ढाणी बनाकर माता पिता व पत्नी सरिताव 6 माह की बेटी मुस्कान के साथ रहता है। 8 दिसम्बर की रात 1 बजे तीन जनें जीप लेकर आए व मुस्कान को उठाकर ले जाने लगे। तभीपत्नी जाग गयी और आरोपियों से बच्ची को छुड़वाने का प्रयास किया तो उसका मुंह बांधकर आरोपियों ने उसे भी जीप में डाल लिया। जीपगढ्ढे आने पर धीरे हुई तो पत्नी बच्ची को आरोपियों से छीन कर लेकर नीचे कूद गयी। पास ही स्थित केशराराम मेघवाल की ढाणी में जाकरजान बचाई। पत्नी ने बताया कि आरोपी गाड़ी में बात कर रहें थे कि बच्ची व महिला को उठा लिया है और बाना फेक्ट्री के पास आ रहें है।इतने दिन परिजनों ने आरोपियों को ढूंढने के प्रयास किया परन्तु कुछ मालूम नहीं चल पाया है। पार्थी ने पुलिस से मामले की जांच करआरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26