शादी के तीसरे दिन ही दूल्हा-दुल्हन सहित तीन की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

शादी के तीसरे दिन ही दूल्हा-दुल्हन सहित तीन की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

शादी के तीसरे दिन ही दूल्हा-दुल्हन सहित तीन की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम

खुलासा न्यूज़। देर रात माताजी के दर्शन कर घर लौट रहे नवविवाहित दंपती की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में नवविवाहित दंपती और बाइक सवार परिवार के 13 साल के बालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक में आग लग गई जिसके कुछ देर बाद ही बाइक जलकर राख हो गई। दंपती ने 3 दिन पहले एक दूसरे का हाथ थामा था। दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी। दंपती के घर में मातम पसरा हुआ है। घटना झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अकलेरा थाना प्रभारी भूपेश ने बताया कि ग्राम बाबड़ थाना क्षेत्र सारथल जिला बारां निवासी दंपती धनराज और खुशबू भील की तीन दिन पहले शादी हुई थी। नवदंपती अपने परिवार के 13 वर्षीय सुमित भील को बाइक पर साथ लेकर मनोहरथाना क्षेत्र के होड़ा के माताजी मंदिर दर्शन करने गए थे। दर्शन के बाद गांव लौटते समय परवन नदी पुलिया पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में धनराज और खुशबू तथा सुमित की भी मौके पर ही मौत हो गई। दंपती की तीन दिन पहले ही शादी हुई थी ऐसे में जहां एक ओर घरवाले शादी की खुशियां मना रहे थे, वहीं अब रोने की आवाज़ें आ रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |