
बीकानेर ब्रेकिंग: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन लोगो की मौत







बीकानेर ब्रेकिंग: सेप्टिक टैंक में दम घुटने से तीन लोगो की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक वूलन मिल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा करणी नगर औद्योगिक क्षेत्र में हुआ, जहां शिवबाड़ी निवासी सागर, अनिल और गणेश सफाई के लिए टैंक में उतरे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, टैंक में पहले एक सफाईकर्मी उतरा, लेकिन कार्बन डाई ऑक्साइड की अधिकता के कारण वह अचेत हो गया। जब लंबे समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसके दो अन्य साथी भी टैंक में उतर गए। तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। इन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि वूलन मिल में धागों की सफाई के लिए उपयोग में लाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों का गंदा पानी इस टैंक में जाता है, जिससे इसमें जहरीली गैस बन जाती है। टैंक की सफाई के लिए बाहर से मजदूर बुलाए गए थे।
यह पहला मौका नहीं है जब बीछवाल के औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है। 27 मार्च 2022 को भी एक ऊन फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई थी। उस हादसे में लालचंद, चोरूलाल नायक, कालूराम वाल्मीकी और किशन बिहारी की जान गई थी।
लगातार दोहराए जा रहे इन हादसों से फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिना सुरक्षा उपकरण और गैस जांच के ऐसे खतरनाक टैंकों में मजदूरों को उतारना मानवाधिकारों का उल्लंघन है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।


