
जिले में अलग-अलग मामलो में तीन की मौत





जिले में अलग-अलग मामलो में तीन की मौत
1.32 वर्षीय युवा की करंट की चपेट में आने से हुई मौत
2.पैर फिसलने से कुंड में डूबा अधेड़
3. ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने गवांई जान
खुलासा न्यूज़। शनिवार को जिले में तीन हादसों में तीन जनों ने अपने प्राण गवां दिए। आप भी पढें सभी हादसों की पूरी खबर
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत।
खुलासा न्यूज़। कालू थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को सुबह 10 बजे किसनासर जीएसएस पर 32 वर्षीय लिलूराम पुत्र चंदुराम मेघवाल निवासी नाथवाना कार्य करते हुए करंट की चपेट में आ गया। दौराने ईलाज युवक ने शनिवार को जान गवां दी। मृतक के भाई लाभुराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई भंवरलाल को दी है।
पैर फिसलने से डूबा अधेड़।
खुलासा न्यूज़। कालू थाना क्षेत्र में सहजरासर की रोही में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे खेत में स्प्रे करते समय पैर फिसलने से कुंड में डूबने से 50 वर्षीय सुगनाराम पुत्र रूपाराम मेघवाल की मौत हो गई। मृतक के भाई हिम्मताराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच एएसआई भंवरलाल को दी है।
ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने गवांई जान।
खुलासा न्यूज़। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में वार्ड 31 निवासी 37 वर्षीय रामलाल पुत्र गणपतराम मेघवाल की शनिवार को सुबह करीब 10 अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई गोपालराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवाई व पुलिस ने मामले की जांच एएसआई अमराराम को दी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



