
नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन जनों को किया डिटेन





बीकानेर। देशनोक देशनोक थाना इलाके में स्कूल से घर जा रही नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं नाबालिग लडक़ी की तबीयत में सुधार है, जो पीबीएम अस्पताल में उपचाराधीन है।
देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत ने बताया कि तीनों आरोपी रेवंतराम, ओमप्रकाश व लीलाधर को डिटेन कर लिया है। पीडि़त नाबालिग के स्वास्थ्य में सुधार है। शुक्रवार को पीडि़ता के मजिस्ट्रेट के समक्ष 164 के बयान करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि 20 फरवरी को देशनोक थाना इलाके में 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी स्कूल से घर जा रही थी। आरोप है कि तब तीन व्यक्ति उसे कार में डालकर बरसिंहसर की रोही में गए और सामूहिक बलात्कार किया। बाद में लडक़ी को बदहवास हालत में रोही में छोडक़र भाग गए। परिजनों को लडक़ी बदहवास हालत में मिली। उन्होंने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।


