Gold Silver

सट्टे की खाईवाली करते तीन जनों को दबोचा

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस ने तीन स्थानों पर अलग अलग कार्यवाही करते हुए तीन जनों को सट्टे की खाईवाले करते दबोचा। नयाशहर थाने ने कार्यवाही करते हुए सर्वोदय बस्ती पिंकी गंगवाल उनि ने कार्यवाही करते हुए मोहम्मद उस्मान पुत्र महफुज अहमद को पकड़ा जिसके पास 530 रुपये व सट्टा पर्चिया बरामद की है। वहीं दो अलग अलग जगहों पर कार्यवाही करते हुए अनवर अली पुत्र मोहम्मद ईस्माइल को पकड़ा उसके कब्जे से 630 रुपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। वहीं नयाशहर के हैड कांन् िसे कार्यवाही करते हुए लक्ष्मण रील पुत्र राजेन्द्र को जिसके पास 450 रुपये व सट्े की पर्चियां बरामद कर सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर अलग अलग लोगों को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26