Gold Silver

रुपये नहीं लौटाने पर तीन जनों ने एक युवक के साथ की मारपीट

बीकानेर। 100 रूपए नहीं लौटाने पर तीन जनों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। युवक ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। गांव इंदपालसर राईकान निवासी 32 वर्षीय खेमाराम पुत्र निराणाराम मेघवाल ने इसी गांव के दो भाई ओमप्रकाश व मनीराम तथा हड़मान के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह श्रमिक का कार्य करता है और 14 अगस्त की रात करीब 8.30 बजे वह अपने घर लौट रहा था। घर के पास ही गुवाड़ में स्थित एक दुकान पर तीनों आरोपी खड़े थे और तीनों ने मुझे देखकर 100 रूपए नहीं लौटाने की बात कहते हुए गालियां दी व डंडे से मारपीट कर चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Join Whatsapp 26